हादसा : बुलेरो ट्रक भिड़े, 5 लोगों की मौत

बीकानेर के लूणकरनसर में बुधवार को सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जो एक लड़की को भगा ले जाने की कोशिश कर रहे थे। दरअसल, श्रीगंगानगर के घुमड़वाली एरिया से एक लड़की को लेकर कुछ लोग बोलेरो गाड़ी से बीकानेर की ओर आ रहे थे। गाड़ी इतनी तेज थी कि लूणकरनसर के पास एक ट्रक से जा टकराई। इसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। बुधवार को घुमड़वाली में रहने वाली पूजा नायक को भगाने के लिए कुछ लोग पहुंचे थे। एक बोलेरो गाड़ी में पूजा के अलावा उसका पड़ोसी चंद्रभान था। पूजा का मुंहबोला बहनोई रामसिंह और उसकी पड़ोसन उगमा देवी भी गए थे। गाड़ी चलाने के लिए उगमा ने अपने बेटे के ससुर राजूराम को बुलाया था। बुधवार सुबह ये पूजा नायक को गाड़ी में लेकर तेज गति से बीकानेर की ओर आ रहे थे। उगमा देवी का बीकानेर में केमल रिसर्च सेंटर के पास घर है। वहीं, पर इन लोगों को जाना था। चंद्रभान और पूजा साथ रहना चाहते थे। ऐसे में चंद्रभान ने ही सारा प्रबंध किया था। उसी ने राजूराम को स्पीड से गाड़ी चलाने का दबाव बनाया। ये दबाव ही पांच लोगों की मौत का कारण बन गया।

    जिस पूजा को घर लाने के लिए चंद्रभान और अन्य जल्दबाजी कर रहे थे, वो हादसा होने पर सबसे पहले बाहर जाकर गिरी। टक्कर के कारण ट्रक भी पलट गया था। इधर पूजा गिरी और उधर ट्रक पलटा तो उसके नींबू के कार्टन पूजा पर आकर गिरे। वो नींबू के कार्टन के नीचे दब गई। पहले मौके पर तीन और एक की रास्ते में मौत हो गई। बाद में कार्टन हटाने पर पूजा की लाश मिली। हादसे में राजूराम, चंद्रभान बावरी, पूजा नायक, रामसिंह और उगमा की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *