बीकानेर। अखिल भारतीय श्री पीपा क्षत्रिय युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमेश दैया ने संगठन का विस्तार करते हुए अभिषेक दैया को बीकानेर जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है । अभिषेक दैया के बीकानेर जिला अध्यक्ष बनने की सुचना मिलते ही बीकानेर श्री पीपा क्षत्रिय समाज मे खुशी की लहर दौड गयी । समाज के वरिष्ठ समाजसेवी दीपक सिहं दहिया, पन्ना लाल दैया, ओम प्रकाश दैया,रणजीत सिंह दैया,महेन्द्र सिहं सौलंकी, अजय पंवार डॉ सुशील दैया, जय किशन चौहान, संजय चौहान, मुरलीधर दैया, कमल सोलंकी आदि ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमेश दैया के इस फैसले पर खुशी जताई है।
अभिषेक जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त
