देवेन्द्रवाणी न्यूज़, बीकानेर / रक्तदान जैसे महान पुनीत कार्य विद्या के मंदिरों में समय समय पर आयोजित होने चाहिए। ऐसी ही मुहिम पिछले चार सालों से कोचिंग सेंटर अचीवर्स बीकानेर द्वारा चलाई जा रही है , 04 अप्रैल रविवार को स्व. दीदी संगीता कँवर की चतुर्थ पुण्यतिथि पर तीसरे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पुण्य आत्मा के तेलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर अतिथियों भारतीय सेना ब्रिगेडियर जगमाल सिंह , भाजपा जिलाउपाध्यक्ष डॉ भगवान सिंह मेड़तिया, पुलिस उप अधीक्षक दीपचन्द सहारण यातायात बीकानेर, चीफ मैनेजर एसबीआई सुरेश शर्मा, सीए सुधीश शर्मा टीम ऑवर फ़ॉर नेशन, पीबीएम ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष डॉ देवराज आर्य और एजीएम बीएसनल इन्द्र सिंह ने किया यह शिविर अचीवर्स बीकानेर, बीकानेर ब्लड सेवा समिति और एन. आर. असवाल ट्रस्ट बीकानेर के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था जिसमें मातृशक्ति माताओं, बहनों, युवाओं और विद्यार्थियों और बीकानेर के आसपास के जागरूक ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इसके साथ ही दिल्ली से राजेश जी, सचिन जी भी रक्तदान करने पहुंचे। बीकानेर ब्लड सेवा समिती के संचालक रवि व्यास पारीक ने बताया कि इस शिविर में कुल 210 रक्त संग्रह पीबीएम ब्लड बैंक द्वारा वरिष्ठ प्रदर्शक डॉ कुलदीप मेहरा जी के निर्देशन में ब्लड बैंक पीबीएम के विभिन्न स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अचीवर्स बीकानेर टीम, बीकानेर डिफेंस एकेडमी, बीकानेर ब्लड सेवा समिति और एन. आर. असवाल ट्रस्ट बीकानेर के सदस्यगण उपस्थित रहें। वरिष्ठ लेखाकार खनन विभाग शरद सिंह राठौड़, इंस्पेक्टर अरविन्द सिंह शेखावत, इंस्पेक्टर हिम्मत सिंह नरूका, इंस्पेक्टर सर्वेश शर्मा, ब्लड सेवा समिति के सह संचालक इन्द्र कुमार चाण्डक, डॉ सिद्धार्थ असवाल और बीडीए निदेशक गजेन्द्र सिंह एवं अजीत चौधरी ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। रक्तदान शिविर में गण्यमान्य जनों में विशाल सिंह, भरत सिंह, भानुप्रताप सिंह, शिवराज सिंह, संदीप कुमार, बीकानेर ब्लड सेवा समिति से श्रीमती अंजलि चाण्डक, रक्तप्रभारी विक्रम इछपुल्याणी अरोड़ा और रक्तमित्र अमर नाथ तिवाड़ी, सुमित शर्मा, चंचल शर्मा, तरूण सिंह शेखावत, रविशंकर ओझा, भैरूरतन ओझा, नरेश सारस्वत, मुकुन्द ओझा, राम पारीक, मुकुल डागा, अनिरुद्ध चाण्डक, रतन प्रकाश जोशी, डॉ शीतल पंवार, अचीवर्स और बीकानेर डिफेंस एकेडमी के विद्यार्थी गण, कर्मचारी और फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी बीकानेर के अब्दुल कदीर गौरी, गौपुत्र जेडी भाई, फ़िटनेस ट्रेनर फतेह मोहम्मद, दीपिका बोथरा आदि उपस्थित रहें।