गैंगरेप से आहत किशोरी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा मेरे सपने अधूरे है, मेरी चीजें संभाल कर रखना

बाड़मेर, गैंगरेप के बाद खुदकुशी करने वाली लड़की का सुसाइड नोट सामने आया है। इसमें लिखा है, मम्मी-पापा मुझे माफ कर दो। मेरी कोई गलती नहीं है। मेरे सपने अधूरे हैं। मेरी सारी चीजों को संभाल कर रखना। बाड़मेर में रविवार रात को 16 साल की लड़की ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। उसने अपनी मौत का कारण गांव के युवक और उसके नाबालिग साथी को बताया है। आरोप है इन दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया था। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, घरवाले जब किशोरी के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी बालिका के कपड़ों से सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें लिखी बातें आज सामने आई है। परिजनों ने सोमवार को महिला थाने में रेप का मामला दर्ज कराया था।

सुसाइड नोट में लिखा- मैं मरना नहीं चाहती, लेकिन क्या करूं…
पुलिस के अनुसार एक पेज का सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि मैं मरने जा रही हूं, मेरी सारी चीजें किसी को मत देना। मैं मरना नहीं चाहती हूं, लेकिन क्या करूं। मेरे पापा को लोग सुनाएंगे। मेरे सपने अभी अधूरे है। महेंद्र व उसके नाबालिग साथी ने मुझे धोखे से बाहर बुलाया। मेरी बदनामी हो गई। मेरे मम्मी व पापा को कोई सुनाना मत। पापा मुझे माफ कर देना। मेरे कपड़े और सारी चीजें सही जगह पर रख देना। मैंने कुछ गलत नहीं किया है। फिर एक बार लिखा पापा-मम्मी मुझे माफ करना आपकी बेटी। मेरे मरने का कारण है महेंद्र व उसका नाबालिग साथी।

दो युवकों पर लगाया रेप का आरोप
पुलिस के मुताबिक नाबालिग के परिजनों ने रिपोर्ट दी है कि उनकी बेटी के साथ ​​​​ महेंद्र सिंह (24) और एक नाबालिग ने रविवार को रेप किया। किसी को बताने पर समाज में बदनाम करने की धमकी दी। इससे परेशान नाबालिग ने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मामले की जांच महिला सेल के ASP हजारीराम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *