
कोटा में पिछले कुछ समय से छात्रों की आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में जवाहर नगर इलाके में एक कोचिंग छात्र के बिल्डिंग से कूदने का मामला सामने आया . छात्र के कूदने के बाद उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जवाहर नगर थाना पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई.
सेफ्टी नेट काटकर बिल्डिंग से लगाई छलांग
अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने छात्र के दोस्तों से पूछताछ की. जिसमें सामने आया है कि छात्र की पहचान एमपी के विवेक के रूप में हुई. साथ ही छात्र जवाहर नगर इलाके के बीएल रेसीडेंसी के बॉयस हॉस्टल में रहता था. छात्र ने हॉस्टल की बिल्डिंग के बाहर लगे सेफ्टी नेट को काटकर आत्महत्या की कोशिश की थी. जिसमें उसकी जान चली गई. लेकिन किन परिस्थितियों में छात्र ने मौत को गले लगाया? इस संबंध में फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.