बीकानेर। पोक्सो न्यायालय ने बालिका से दुष्कर्म करने वाले को 10 साल का कठोर कारावास और 15 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है।पीडि़ता के पिता ने चार अप्रैल, 17 को नयाशहर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी कि मुक्ताप्रसाद नगर स्थित मकान में वह और एक अन्य किरायेदार रहते हैं। दोनों की रसोई एक ही है। रसोई में उसकी 13 साल की पुत्री को अकेला देखकर दूसरे किरायेदार उड़ीसा में जगतसिंहपुर निवासी संजय कुमार भोई ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बार-बार ऐसा करने से बालिका गर्भवती हो गई। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के बाद आरोपी को दोषी माना और उसे 10 साल के कठोर कारावास और 15 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने पर आरोपी को 9 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट में 9 गवाहों के बयान हुए। राज्य की ओर से पैरवी सुभाष साहु ने की।
Related Posts
एक अवैध देशी कट्टे व कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से…
शातिर नकल गिरोह में शामिल भावना को भेजा जेल
बीकानेर। पटवारी भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह के मुख्य सरगना पौरव कालेर की पत्नी भावना…
दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर महिला के साथ की मारपीट
बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने ऊपर हो…
