नाल थाने में सरपंच सहित नौ के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज

बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में एक महिला ने नौ जनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिन नौ लोगों पर आरोप लगाये गए हैं, उनमें एक को सरपंच बताया जा रहा है। हालांकि प्राथमिकी में यह स्पष्ट नहीं है कि किस ग्राम पंचायत का सरपंच है। मामला दर्ज होने के बाद जांच सीओ स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।

आरोप लगाने वाली महिला तीन बच्चों की मां है। 30 वर्षीय पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म की वारदात की तथा उसे जान से मारने की धमकी दी। थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण के अनुसार महिला ने पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के समक्ष परिवाद पेश किया था। इस महिला की पहले दो बार उसके ससुराल वालों ने ही गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसे एक बार बामनवाली से तथा दूसरी बार बीकानेर से बरामद किया गया।

पुलिस ने पीडि़ता की लिखित शिकायत पर सुमेरसिंह राजपूत, भंवरलाल मेघवाल, सुखाराम, हुक्माराम, गंगाराम, सरपंच उदाराम, हेतराम जाट, फूसाराम व बाबूलाल के खिलाफ धारा 376-डी, 376(2)(एन), 354, 354ए, 354 बी, 506, 23 आईपीसी व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच सीओ एससी एसटी सैल कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *