राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर सदर थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क किनारे खड़े टैंकर में एक फॉर्च्यूनर कार जा घुसी जिससे सड़क किनारे खाना बना रहे टैंकर खलासी और कार में सवार परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की मौत हो गई।
थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह जोधा ने बताया कि जयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरवा गांव के पास गुरुग्राम से महाराष्ट्र जा रही फॉर्च्यूनर कार सड़क किनारे खड़े टैंकर में जा घुसी, जिससे कार में सवार गुरुग्राम निवासी सुषमा देवी (50), उनके पुत्र बुले (15), पुत्री देविका (20) और टैंकर खलासी आगरा निवासी हरबाज (22) की मौत हो गई। जबकि कार चालक देशराज गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें अजमेर रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि संभवत: कार चालक देशराज को झपकी लगने से हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ब्यावर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि टैंकर चालक की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्यवाही जारी है।