बीकानेर। कोरोना संक्रमित के बाद दो थाना क्षेत्रों में लगाएं गये कफ्र्यू में पुलिस के जवानों ने फ्लेग मार्च कर आमजन को हिदायत दी है कि वे सुरक्षित रहे और स्वस्थ रहे। इसको ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह घरों से बाहर न निकलें। कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनियां व सदर थानाधिकारी महावीर पुलिस के जवानों के साथ फड़बाजार,रोशनीघर चौराहा,पुलिस लाईन,मुख्य डाकघर सहित थाना क्षेत्र में लगातार फ्लेग मार्च कर लोगों से अपील कर रहे है।
ये रास्ते है बंद
कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनियां से बातचीत में बताया कि चौखूंटी पुलिया,रोशनीघर चौराहा,पुलिस लाईन,फड़बाजार,पुरानी गिन्नाणी वाली रोड पर लोगों की आवाजाही न हो इसके लिये रास्ते बंद कर दिये गये है। पुलिस के जवान की सख्ताई से इस रास्तों पर आने जाने वालों को रोक रही है।
न निकले घरों से
कफ्र्यू वाले इलाकों की कवरेज के बाद शहरवासियों से अपील की है कि वे इन रास्तों की ओर से न निकलें। बीकानेर पर आई इस विपदा से निपटने का एक मात्र उपाय अपने घरों में रहना ही है। हम सभी इसी तरह जिला व पुलिस प्रशासन का सहयोग कर संकट को टाल सकते है।
बैंकों के आगे जमावड़ा
कवरेज के दौरान पाया कि बैंकों के आगे भी लोगों का जमावड़ा आज भी बना हुआ है। उन्होंने लोगों से समझाईश की है कि वे एतिहात बरतते हुए अभी एकबारगी बैंकों की ओर रूख न करें।