कोरोनावायरस (covid-19) के कारण उपजे संकट और उससे बनी परिस्थितियों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार बड़े एलान कर रही हैं. आज देश का केंद्रीय बैंक आरबीआई(RBI) भी इस मुद्दे को लेकर कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकता है. आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और माना जा रहा है कि इसमें लोगों को मदद पहुंचाने के लिए कुछ और मदद के कदमों के एलान हो सकते हैं. इसमें होम, कार या अन्य तरह के लोन सहित दूसरी तरह की ईएमआई भरने वाले करोड़ों लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. गुरुवार को राहत पैकेज के ऐलान में वित्त मंत्री ने रेपो रेट पर कुछ नहीं कहा था.
रेपो रेट में कटौती होने से लोगों की ईएमआई कम होने का रास्ता साफ हो सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर यह मांग की है कि लोगों के लोन ईएमआई भुगतान को छह महीने के लिए टाल दिया जाए. वित्त मंत्रालय ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए रिजर्व बैंक (आरबीआई) को पत्र लिखकर कहा है कि वह ग्राहकों को राहत देने के लिए आपातकालीन उपाय करे. अब रिजर्व बैंक इसके बारे में कदम उठाएगा और मध्यम वर्ग को राहत देते हुए कर्जों को चुकाने के लिए बैंक ज्यादा समय दे सकते हैं.
आरबीआई से है ये उम्मीदें
वैसे तो आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी तीन अप्रैल को आने वाली है और इसमें ही आरबीआई से रेपो रेट में कमी किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन, माना जा रहा है कि मौजूदा स्थिति के चलते आर्थिक सिस्टम में और सुधार लाने के लिए आरबीआई आज ही दरों में कटौती का ऐलान कर सकता है. इसके अलावा लोगों की मांग है कि उनके विभिन्न लोन की ईएमआई को लेकर सरकार की तरफ से राहत दी जाए तो आज इस मोर्चे पर भी कुछ कदम लिए जा सकते हैं. वहीं बैंकों की दशा सुधारने की कवायद में भी कुछ एलान होने की उम्मीदें हैं.