बीकानेर। जिले के कोलायत थानान्तर्गत एक विवाहिता को दहेज के लिये हत्या कर फांसी पर चढ़ा देने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार खींदासर निवासी मदनाराम मेघवाल ने रपट लिखवाई है कि उसकी बहन भंवरी देवी को उसके ससुराल वाले दहेज के लिये प्रताडि़त करते थे। शादी के बाद से ही भंवरी देवी के साथ मारपीट की जाती थी। रविवार को दहेज लाने के लिये मेरी बहन के साथ मारपीट की गई। जिसको वह सहन नहीं कर पाई और उसकी मौत हो गई। अपनी इस बात को छिपाने के लिये ससुराल वालों ने उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया और पुलिस को गुमराह करते हुए आत्महत्या का मामला दर्ज करवा उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होना बताया। जबकि ऐसी कोई बात नहीं थी। मदनाराम ने सोमवार को पति मनोहर राम,ससुर मामराज व सापस विमला पर बहन की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने धारा 302 व 498 ए मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच स्वयं सीओ कर रहे है।
Related Posts
पिकअप की टक्कर से बाइकसवार की मौत
गुसांईसर की रोही में हुआ हादसा बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र में आज पिकअप की टक्कर…
सिलेंडर फटने से घर में हुआ ब्लास्ट, देखे वीडियों
बीकानेर।कोटगेट थाना क्षेत्र के गोगागेट इलाके में छिपों के मौहल्ल में रविवार सुबह एक घर…
इस विधायक ने सरेआम एएसआई को किया प्रताडि़त
देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। विधायक द्वारा सरेआम लोगों के बीच एक सहायक उप निरीक्षक को प्रताडि़त…
