छात्रा की फीस नही हो पाई जमा, स्कूल ने परीक्षा से ही रख दिया वंचित

बीकानेर। जिले के लूणकरणसर तहसील में एक छात्रा द्वारा स्कूल की पूरी फीस जमा नहीं करवाने पर स्कूल संचालक द्वारा रोल नं नहीं दिए गये। जिससे छात्रा परीक्षा देने से वंचित हो गई। इस संदर्भ में छात्रा के परिजनों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर स्कूल संचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। छात्रा के पिता बाबूलाल ने बताया कि पूजा ग्रामोत्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा है। मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पूजा की पूरी स्कूल फीस जमा नहीं करवा सका। बार बार विनती करने के बाद भी स्कूल संचालक नहीं माना और पूजा परीक्षा से वंचित हो गई। जिससे उसका भविष्य अंधकारमय हो गया। जबकि शिक्षा विभाग के नियमानुसार फीस को आधार बनाकर कोई भी स्कूल संचालक किसी विद्यार्थी को परीक्षा से वंचित नहीं कर सकता। छात्रा के पिता ने ज्ञापन में गुहार लगाई है कि पूजा के भविष्य को देखते हुए किसी भी प्रकार से पूजा को पेपर दिलवाएं जाएं। साथ ही स्कूल की मान्यता रद्द क ी जाएं। ऐसा न करने की स्थिति में वे पूरे परिवार सहित धरने पर बैठेंगे।
फीस कोई मेटर नहीं
उधर स्कूल संचालक मनोज शर्मा का कहना है कि बच्ची पूजा पिछले नवम्बर से स्कूल नहीं आ रही है। बोर्ड परीक्षा शुरू से एक दिन पहले भी परिजनों को सूचित किया था और फीस का कोई मेटर ही नहीं। फीस हमेशा से ही बाद में जमा करवाते आएं है। अब इस मामले को उछाल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *