महज 14 मिनट में बोर्ड पेपर लीक

बीकानेर/भिवानी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तीन मार्च से शुरू हुई 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं एक तरह से मजाक बनती जा रही है। नकल और पेपर लीक होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । 12वीं कक्षा का पेपर परीक्षा शुरू होने के महज 14 मिनट के बाद ही आउट हो गया। सोशल मीडिया पर प्रश्‍न पत्र आंधी की तरह वायरल हो गया। हर किसी के फोन पर पेपर की फोटो थीदोपहर 12:30 बजे शुरू हुई परीक्षा के प्रश्‍न पत्र का इतना जल्‍दी बाहर आना एक तरह से सिस्‍टम पर सवालिया निशान लगा रहा है। बोर्ड अधिकारियों को भी इस बारे में सूचित किया गया है और मामले की जांच शुरू हो रही हैबड़ी बात तो ये है कि इससे पहले भी पेपर लीक हो चुके हैं तो बोर्ड यह नहीं समझ पा रहा है कि आखिर चूक कहां हो रही है। अब तक हुई सभी परीक्षाओं के पेपर आउट होने का यह अपने आप में रिकार्ड बन गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि हर पेपर आउट हो रहा हो। गणित विषय का 4931/(एसईटी:बी) प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने से बोर्ड अधिकारी भी परेशान हैंहालांकि इस बार बोर्ड चेयरमैन की ओर से दावा किया गया था कि पेपरों में नकल नहीं चलेगी मगर तीन मार्च को परीक्षा के पहले ही दिन पेपर आउट हो गया था। वहीं बहुत से सेंटर पर नकल करवाने की लाइव तस्‍वीरें सामने आई थी। इसके बाद फिर से पेपर लीक हुआ था। शिक्षा बोर्ड के दावे हवा हो रहे हैं।भिवानी के ढिगावा में तो पेपर हर किसी के मोबाइल पर था। इसे लेकर नकल भी तैयार की जा रही थी और परीक्षा सेंटरों में यह पर्चियां पहुचानें का प्रयास किया जा रहा था। इसके कारण पढ़ाई करने वाले बच्‍चों का मनोबल भी टूट रहा है तो वहीं बिना पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी अच्‍छे अंक लेने में कामयाब हो जाते हैं।शिक्षा बोर्ड चेयरमैन जगबीर सिंह को जब वॉटस एप पर वायरल पेपर की फोटो भेजी तो उन्‍होंने यह पुष्टि कर दी कि वायरल हुआ पेपर आज का ही है। बता दें कि नियमानुसार परीक्षा खत्‍म होने से पहले किसी भी हालत में प्रश्‍नपत्र बाहर नहीं लेकर जाने दिया जाता है। वहीं बोर्ड से भी लगाई गई सील परीक्षा शुरू होने से पहले नहीं खोली जाती है। ऐसे में परीक्षा खत्‍म होने से पहले पेपर कौन लीक कर रहा है यह बड़ा विषय है जबकि परीक्षा में तैनात स्‍टाफ के पास भी मोबाइल फोन रखने की मनाही होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *