टैक्सी चालक का गाना सुनना पडा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर। टैक्सी चालक द्वारा तेज आवाज में स्पीकर बजाकर दुसरों को परेशान करने के मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। जेएनवीसी पुलिस द्वारा गश्त के दौरान वल्लभ गार्डन के पास पहुंची तो देख एक टैक्सी चालक तेज आवाज में टैक्सी में गाने बजा रहा था उससे आगे स्कूल से निकला जिससे पढऩे वाले विद्यार्थियों को पढाई में काफी व्यवधान पड़ा। जब पुलिस ने उसको मना किया तो वह नहीं माना तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया टैक्सी चालक उम्मेदाराम पुत्र किशनाराम नाई निवासी वल्लभ गार्डन की टैक्सी को भी जब्त कर कर उसमें से स्पीकर व अन्य सामग्री जब्त की है। इसी तरह से सिथैसि ंस क्लासेज के आगे भरत राणा पुत्र श्रीराम राणा अपनी टैक्सी में तेज आवाज में गाने बजाकर बच्चों को परेशान कर रहा था। पुलिस ने उस व टैक्सी को थाने में लेकर आ गया और टैक्सी को जब्त कर ली। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आरएनसी के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *