बीकानेर। सामाजिक सरोकार योजना के तहत अक्षय पात्र संस्थान द्वारा भामाशाहों के सहयोग से पवनपुरी दक्षिण विस्तार मैं उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद पुनीत कुमार शर्मा तथा अध्यक्षता अक्षय पात्र संस्थान के सुपरवाइजर कुलदीप सिंह राठौड़ ने की। मुख्य अतिथि पार्षद शर्मा ने कहा कि विद्यालय के बालक बालिकाओं का उत्साह वर्धन करते हुए सरकारी विद्यालयों के स्तर को बढ़ाने में शिक्षकों के साथ-साथ बालकों का भी पूर्ण योगदान है शिक्षा शिक्षक शिक्षार्थी एक दूसरे से पूरक हैं तथा भामाशाह के माध्यम से विद्यालयों में भौतिक संसाधनों को पूर्ण किए जाने के लिए विद्यालय परिपूर्ण हो जाता है। वही अध्यक्षता करते हुए अक्षय पात्र संस्थान के सुपरवाइजर राठौड़ ने कहा कि संस्थान सामाजिक सरोकारों के तहत समाज से जुड़ा हुआ है सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत बालक बालिका विद्यालय से जुड़े रहें तथा शिक्षा के माध्यम से समाज के विकास के साथ-साथ बच्चों में एक समान भाव रहे की भावना को ध्यान में रखते हुए स्कूल बैग वितरण बच्चों को प्रोत्साहित करने का कार्य करेगी। विशिष्ट अतिथि रवि आचार्य ने कहा कि अक्षय पात्र संस्थान के माध्यम से भामाशाह द्वारा स्कूल को चिन्हित कर लिया जाना विद्यालय के नामांकन को बढ़ाने में बड़ा कारगर कदम साबित होगा। संस्था प्रधान विमला मीणा ने भामाशाह एवं अक्षय पात्र संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भामाशाहों के माध्यम से सरकारी विद्यालयों के भौतिक संसाधनों की उपलब्धता होने से ही बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र जाखड़ ने किया। कार्यक्रम में संतोष पुनिया, सविता राव, सुमन चौधरी, किरण कंवर, विजय सिंह, विजय व्यास उपस्थित रहे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित मोहम्मद रमजान ने किया।