बीकानेर। शहर जिला कांग्रेस आईटी सेल के संयोजक जयदीपसिंह जावा के नेतृत्व में चौधरी भीमसेन बालों उद्यान में नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्री राजेश पायलट की जयंती पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी जिसमें शहर जिला कांग्रेस कमेटी आईटी सेल के जिला संयोजक जयदीपसिंह जावा ने कहा आजादी के बाद कांग्रेस ने गरीबों आम जनता और किसानों के हित के लिए जो संघर्ष किया उसी का नतीजा है कि 21वीं सदी में आज भारत दुनिया के बड़े-बड़े देशों से प्रतिस्पर्धा करने के काबिल हुआ है पार्टी में बहुत ऐसे नेता रहे हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों के कल्याण में नक्शा वध कर दिया और अगर सबसे बड़े किसान नेता का उल्लेख किया जाए तो सबसे पहले नाम किसान नेता स्वर्गीय श्री राजेश पायलट का लिया जाएगा सहसंयोजक मनोज चौधरी ने कहा आजादी से लेकर नव भारत के निर्माण में कांग्रेस पार्टी का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसमें किसानों के मसीहा राजेश पायलट का नाम आज भी बुजुर्ग नेता में युवा पीढ़ी उनके संघर्ष बलिदान को आज भी याद करता है। सभा में कच्ची बस्ती के पूर्व प्रदेश सचिव सलीम भाटी ने स्वर्गीय राजेश पायलट के जीवन पर प्रकाश डाला। आज की पुष्पा जी सभा में जिला संयोजक जयदीपसिंह जावा, मनोज चौधरी, सलीम भाटी, जयकिशन गहलोत, डॉ पी के सरीन, आशा स्वामी, गोवर्धनलाल मीणा, चित्रेश गहलोत, महेंद्रसिंह सोढा, मेघराज तव,र मांगीलाल कूकना, सुमित जोशी, मनीष तेजी, विक्रम जांगरा, कानाराम सारण सहित अन्य शामिल रहे।