बीकानेर। नगर निगम महापौर सुशीला कंवर ने आज अधिकारियों के साथ निगम भंडारगृह का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने अव्यवस्थित पड़े भंडार गृह को देखकर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि वह सात दिन में वापिस यहां आएगी तब सबकुछ व्यवस्थित मिलना चाहिए। महापौर ने बताया कि भंडारगृह में जगह-जगह कचरे के ढ़ेर लगे हुए है। कौनसा कर्मचारी कब आ रहा हैं और कब जा रहा है इसको कोई रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने बताया कि कई कर्मचारी यह बोलकर घर चले गए है कि उनका काम पूरा हो गया है। जगह-जगह कबाड़ के ढेर लगे हुए है। इन सभी अव्यवस्थाओं को देखकर महापौर ने वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि भंडार गृह की हालात ठीक नहीं है तो शहर की कैसी होगी? उन्होंने कहा कि भंडार की स्थिति सुधारी जाए तथा प्रत्येक सामान के लिए अलग-अलग स्थान तय किए जाए तथा उन पर बोर्ड लगाया जाए, ताकि जरूरत पडऩे पर इधर-उधर ढूंढना नहीं पड़े है। साथ ही उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का ड्यूटी का समय दोपहर दो बजे तक का है, सात दिन बाद वह वापिस आएगी तो उनको सारे कर्मचारी यहां मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि गाडिय़ों के आने-जाने का समय भी रजिस्ट्रर में नोट किया जाए।