नाबालिग को भगाया

बीकानेर।महाजन थाना पुलिस ने एक नाबालिग लडकी को गहनों व नगदी सहित भगाकर ले जाने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामलादर्ज किया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि श्रीगंगानगर जिले में राजियासर थाना क्षेत्र के निवासी वेदप्रकाश ब्राह्मण पुत्र जैसाराम, बिरजूसिंहराठौड़, जसराम पुत्र आशाराम, जसराम की पत्नी तथा विनोद पुत्र जसराम गत माह 30 अक्टूबर को दोपहर साढे बारह बजे अपने साथउसकी नाबालिग लडकी को भगाकर ले गए। परिवादी के अनुसार आरोपी अपने साथ उसके घर से नगदी व आभूषणों की चोरी कर के भी आभूषण व नगदी साथ ले गए। थानाधिकारी ईश्?वर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 363 354 143 16/17पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *