चाय में पिलाया नशीला पदार्थ, हुई मौत

बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में एक युवक ने मामला दर्ज करवाया है कि होटल संचालक ने ट्रक ड्राईवर को चाय में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता ने इस्तगासे के जरिए होटल संचालक व सेल्समैन पर हत्या का आरोप लगाते हुए महाजन पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पंजाब के फिरोजपुरा जिला निवासी जरनैल सिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह जट सिख ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका लड़का कुलविन्द्र सिंह ट्रक चलता है। 14 अक्टूबर 2018 को सुबह 8 बजे लालेरा स्थित होटल खालसा में चाय-नाश्ता करने के लिए रूका था। इस दौरान होटल संचालक पंजाब निवासी, हाल लालेरा बस स्टेंड गुरमीत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र गुरुबन सिंह व होटल सेल्समैन पंजाब निवासी, हाल लालेरा बस स्टेंड लखविन्द्र सिंह उर्फ लखा पुत्र टहलसिंह जटसिख ने मिलकर चाय में जहरीला पदार्थ मिलाकर उसके पुत्र कुलविन्द्र को पिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
महाजन पुलिस ने इस्तगासे के जरिए परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच थानाधिकारी ईश्वरसिंह कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *