बीकानेर। द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान द्वारा दशहरे के शुभ अवसर पर सभी तीरंदाजो और सभी पदाधिकारियों ने ग्राउंड में धनुष पूजा शस्त्र पूजा की ।इस अवसर पर सभी खिलाडिय़ों ने अपने धनुष व तीर को तिलक किया ओर मौली बांधी और आगे अच्छा खेल प्रदर्शन करने की प्रतिज्ञा ली इसी अवसर पर संस्था के प्रशिक्षक एवं अध्यक्ष गणेश लाल व्यास ने सभी खिलाडिय़ों को खेल को खेल की भावना से खेलने एवं खेल को अपने नियम कायदों की पालना करते हुए खेलना चाहिए।

अनिल चांगरा ने सभी खिलाडिय़ों को हाल ही में आबू रोड मैं आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को भी हार्दिक बधाई व महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी द्वारा द्वारका शारीरिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान के रिकर्व वर्ग में 4 खिलाड़ी जितेश चौधरी यशवर्धन पुरोहित अश्वनी सांखला कमल गोयल ने अच्छा प्रदर्शन किया वही इंडियन राउंड में संस्था के मनीष प्रजापत ने भी अपना स्थान यूनिवर्सिटी में पका किया एवं कंपाउंड राउंड में रामनिवास चौधरी ने टीम में जगह बनाई इनके अच्छा प्रदर्शन करने पर अनिल चांगरा ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी

वहीं संस्था के सचिव राहुल व्यास कोषाध्यक्ष भुनेश्वर ने भी खिलाडिय़ों को अच्छा प्रदर्शन कर संस्था का नाम रोशन करने के लिए कहा वहीं उपस्थित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरदीप सिंह राजपूत अजय ठोलिया ने खिलाडिय़ों को खेल को खेल की भावना से और एक नियमित समय तक अच्छा खेलकर अच्छा परिणाम लाने के लिए अग्रसर होने के लिए कहा इस अवसर पर सभी खिलाडिय़ों ने पूजा अर्चना एवं भगवान से आखरी में आगे बढऩे की कामना करते हुए धनुष पूजा की । संस्था के अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करने के लिए कहा।ओर लोकेश व्यास ने सभी खिलाडिय़ों को एक लक्ष्य लेकर चलने के लिये कहा ।