बीकानेर। श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय में नवरात्री के अवसर पर डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की समस्त छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने पारम्परिक वेषभुषा पहनकर गुजराती ,राजस्थानी व फिल्मी संगीत धूनों पर डांडिया के साथ मनमोहक प्रस्तुतिया दे कर मां दुर्गा के प्रति सृजनात्मक भावभीनी अभिव्यक्तियां पस्तुत की।
इस दौरान प्राचार्या डॉ.सन्ध्या सक्सेना ने शक्ति पर्व को नारी सषक्तिकरण का प्राचीन पर्व बताया और आज के युग मे सभी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने व अपने व्यक्तित्व के निर्माण के लिए भैतिकवाद के साथ आध्यात्मिक समन्वयषीलता को अपनाने पर बल दिया। इस दौरान श्रेष्ठतम प्रस्तुतियों को पुरस्कृत किया गया। श्रेष्ठ डांडिया नृत्य के लिए भावना, सोनम व ख्याति सोनी को तथा श्रेष्ठ वेषभूषा के लिए जागृति सोनी को प्राचार्या द्वारा पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेन्द्र जोषी ने किया।
डांडिया से दी माँ भगवती को भावाजंलि
बीकानेर। माँ शक्ति के आराधना पर्व नवरात्रा के शुभ अवसर पर बिनानी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं ने माँ भगवती के समक्ष डांडिया व गरबा नृत्य कर उन्हें भावाजंलि दी। गरबा महोत्सव के इस अवसर पर बिनानी कन्या महाविद्यालय के सचिव गौरीशंकर व्यास, प्राचार्य डॉ. चित्रा पंचारिया, छात्रा-संघ अध्यक्षा प्रियंका पुरोहित, उपाध्यक्ष यशस्विनी व्यास, महासचिव रेणु आचार्य और संयुक्त सचिव प्रियंका छगाणी समेत अनेक छात्राएं मौजूद थीं।
पारम्परिक, फिल्मी व लोक-गीतों की धुनों पर रंग-बिरंगी पौेशाकों से सजी तथा उत्साह से लबरेज छात्राओं ने विभिन्न नृत्य-भंगिमाओं की प्रस्तुतियां दीं जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर मीनाक्षी, सोनू, दिव्या, मनीषा, निकिता, दीपिका, नन्दिनी, प्रियंका, कृतिका ने एकल व युगल नृत्य की प्रस्तुति दी प्राचार्य डॉ. चित्रा पंचारिया नें इस अवसर पर मुख्य अतिथि गौरीशंकर व्यास का धन्यवााद ज्ञापित करते हुए कहा कि महाविद्यालय सर्वागींण विकास का मंच है अत: आप इसका भरपूर लाभ उठावें। उन्होंने कहा कि मैं माँ भगवती से यही प्रार्थना करती हूँ कि वह अपना आशीर्वाद सभी पर बनाये रखें।