बीकानेर। 28 सितंबर को रोटरी क्लब बीकानेर आध्या द्वारा ‘चलो बीकानेर को क्लीन और ग्रीन बनाते हैंÓ का संदेश देने के लिए 4 किलोमीटर की ‘वॉकथोन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जा रहा है ।यह प्रतियोगिता भ्रमण पथ से प्रारंभ होकर ब्रम्हाकुमारी सर्किल ,मेडिकल सर्किल अंबेडकर सर्किल, तुलसी सर्किल ,पब्लिक पार्क ,सैनिक सर्किल से होती हुई भ्रमण पथ पर समाप्त होगी। सभी प्रतियोगियों से आग्रह है कि वह सुबह 6:15 बजे भ्रमण पथ पर पहुंच जाएं।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन फीस 100 है । प्रतियोगिता में पुरुष महिला एवं विद्यार्थियों को पृथक तीन श्रेणियों में पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए रोटरी क्लब के सभी सदस्यों ने बीकानेर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में जाकर विद्यार्थियों से प्रतियोगिता में भाग लेने का आवाहन किया तथा सभी बीकानेर वासियों से इस प्रतियोगिता में भाग लेने तथा बीकानेर को क्लीन और ग्रीन बनाने का आग्रह किया ।

रोटरी क्लब बीकानेर आध्या की अध्यक्ष श्रीमती ललिता बजाज ने बताया कि वह लगातार प्रशासन से संपर्क कर रही हैं ताकि वह बीकानेर को क्लीन और ग्रीन बना सकें। प्रशासन भी सहृदयता से उनकी मदद कर रहा है । रोटरी क्लब बीकानेर आध्या द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन करने के पीछे हैं प्रयोजन है कि वह बीकानेर वासियों कोसंदेश दें ताकि वह स्वस्थ रहें स्वच्छ रहें और समृद्ध रहे।