श्री विजय भैरव का हुआ श्रृंगार, महाप्रसादी का आयोजन

बीकानेर। तेलीवाड़ा चौक स्थित श्री विजय भैरव में हर साल की भाती इस साल भी महाप्रसादी व श्रृंगार का आयोजन आज सांय 7 बजे से आरंभ होगा। इस आयोजन से जुड़े श्यामसुंदर छंगाणी उर्फ कालू भा ने बताया कि 2007 से छप्पन भोग व 2008 महाप्रसादी का आयोजन शुरू किया गया था जो हर साल हो रहा है।

इस आयोजन में बाबा श्री विजय भैरव की महाआरती व श्रृंगार के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया जाता है। इस महाप्रसादी में हजारों भैरव भक्त हर साल प्रसादी लेने पहुचते है।

तेलीवाड़ा चौक में स्व. गैरी महाराज छंगाणी की पान की दुकान के पास स्थित श्री विजय भैरव का मंदिर है।

छंगाणी ने बताया कि बीकानेर में महाप्रसादी के साथ पान की सेवा लगाई जाती है। इस आयोजन से जुड़े सभी श्री विजय भैरव भक्तों ने ये आग्रह किया है इस महाप्रसादी व श्रृंगार के आयोजन में अवश्य पधारे।

हम आपको बता दे कि श्री विजय कोडमदेसर भैरव मंदिर का नव निर्माण 2017 में स्व. चेतनदार सींगी, स्व. द्वारकादास सींगी एवं स्व. दाऊलाल सींगी में स्मृति में उनके परिवार द्वारा करवाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *