
बीकानेर। हथियार तस्करों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन पुलिस भी इनको पस्त करने के लिए मुस्तैद नजर आ रही है। जामसर पुलिस ने नाकाबन्दी कर होंडा सिटी कार से कारतूसों का जखीरा बरामद किया है।
आईजी जोसमोहन एवं एसपी प्रदीपमोहन शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना थी कि जिले में कहीं पर हथियारों की सप्लाई हो सकती है। मुश्तैदी दिखाते हुए तुरन्त नाकाबन्दी करवा दी गई। इसी नाकाबन्दी के चलते जामसर पुलिस को सफलता मिली। जामसर थाना प्रभारी कानाराम ने बताा कि बीती रात को नाकाबंदी के दौरान जामसर टोल नाके पास शक के आधार पर एक होंडा सिटी कार को रूकवाया।
कार के रूकते ही कार में बैठे दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें में 12 बोर पिस्टल के 175 राउण्ड, 0.32 पिस्टल के 200 राउण्ड, 0.22 पिस्टल के 600 राउण्ड व एयर गन के 12000 राउण्ड मिले। पुलिस ने होंडा सिटी कार आरजे 07 सीसी 0222 को जब्त किए गए। यह देख पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि यह कार नेहा झा के नाम से रजिस्टर्ड है, जिसका पता लगाया जा रहा है।