डॉ. कल्ला का हुआ नागरिक अभिनंदन

रामदेवरा। भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में रामदेवरा स्थित भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट की धर्मशाला में शनिवार को राजस्थान सरकार के ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला का नागरिक अभिनंदन किया गया।
अपने सम्मान के उपरांत सम्बोधित करते हुए डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि भक्ति में शक्ति होती है। सेवा से भगवान प्रसन्न होते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव जी साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रतीक हैं। यहाँ हर जाति के लोग आते हैं। हमे बाबा रामदेव जी से प्रेरणा लेनी चाहिए। डॉ कल्ला ने कहा कि रामदेवरा में गत चालीस वर्षों से भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट निरंतर उल्लेखनीय कार्य कर रहा है, इसलिए अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं को इनसे प्रेरणा लेकर सेवा कार्य करने चाहिए।

कार्यक्रम के प्रारंभ में भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट के व्यवस्थापक एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने स्वागत भाषण करते हुए बताया कि रामदेवरा में सभी धर्मों के लोगों के लिए दिन-रात सेवा कार्य संचालित होते हैं। हर्ष ने डॉ कल्ला से आग्रह किया कि रामदेवरा में बिजली के भूमिगत तार बिछवाए जाएं। हर्ष ने बताया कि रामदेवरा में दर्शनार्थियों की सेवा के लिए दोनों समय निशुल्क लंगर की व्यवस्था से हजारों लोगों को लाभ होता है ।

इस अवसर पर डॉ बी डी कल्ला का नागरिक अभिनंदन करते हुए शॉल ,श्री फल, स्मृति चिन्ह एवं अभिनन्दन पत्र भेंट किये गए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के सचिव राजेन्द्र जोशी ने भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट की व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में रामदेव समाधि समिति के कमल छंगाणी, रावत सिंह, जसवंत सिंह, लीलाधर गुचिया, गिरधर सिंह, कान सिंह, चेतन राम,खेताराम, सोहनलाल सेठी, नारायण दास रंगा, अशोक चारण, हजारी देवड़ा, मदन मोहन व्यास, शक्ति रतन रंगा, मुरली मनोहर पुरोहित, बिन्दु प्रसाद रंगा, किशोर कुमार, मुखराम एवं अमर सिंह सहित अनेक लोगों ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *