पर्यावरण सरंक्षण आमजन की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी : अर्जुनराम

बीकानेर/प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्लास्टिक एवं डिस्पोजल मुक्त भारत निर्माण के आव्हान के अन्तर्गत भाजपा शहर जिला बीकानेर एवं सेठ तोलाराम सुराणा चेरिटेबल ट्रस्ट गंगाशहर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कोलायत गजनेर रोड, टोल नाका एवं नाल रोड पर विभिन्न सेवा संघो में डिस्पोजल सामग्री का बहिष्कार करने की अपील के साथ साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कोलायत गजनेर रोड, नाल रोड पर चलाये गये स्वच्छता अभियान में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, कोषाध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल,अरूण जैन,गुमानसिंह राजपुरोहित,महावीरसिंह चारण, पंकज अग्रवाल, विजय शर्मा, शिव मारू, शिखरचन्द डागा, विमल पारीक इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान भक्तो ने कार्यकर्ताओ के आव्हान पर स्वेच्छा से प्लास्टिक एवं डिस्पोजल सामग्री का बहिष्कार करने की शपथ ली।


इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण आमजन की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। प्लास्टिक डिस्पोजल के कचरे से वायु एवं धरती प्रदुषित होने से पर्यावरण को नुकसान पहुॅचता है।
उन्होने मेले में जाने वाले समस्त भक्तो एवं आमजन से जिम्मेदारी के साथ स्वच्छता में भागीदारी निभाने एवं अपने आस पास के वातावरण को प्लास्टिक के कचरे से रहित कर प्रकृति को जीवनदान देने का आव्हान किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने बताया कि सितम्बर माह में भाजपा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने सेवा सप्ताह के उद्वेश्यो की क्रियान्विति के तहत रामदेवरा एवं पुनरासर मार्ग पर लगने वाले विभिन्न सेवा संघो में प्लास्टिक एवं डिस्पोजल सामग्री का बहिष्कार करने की अपील की जा रही है।

शहर जिला महामंत्री एवं सेठ तोलाराम सुराणा चेरिटेबल ट्रस्ट के मोहन सुराणा ने बताया कि सेवा संघो एवं पैदल यात्रियो को डिस्पोजल सामग्री का बहिष्कार करने की अपील के बैनर स्टीकर का विमोचन रविवार को केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *