बीकानेर। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर बीकानेर के रेलवे ग्राउंड में आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल ने जिला प्रशासन को 6 विकेट से पराजित किया। 15-15 ओवर के मैच में जिला प्रशासन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। कप्तान कुमार पाल गौतम ने शानदार पारी खेलते हुए 15 रन बनाए। रोहित विश्नोई और राहुल ने 21 रन का योगदान दिया।
पूरी टीम ने 15 ओवर में 109 रन बनाए। इसकी जवाबी पारी में उत्तर पश्चिम रेलवे ने निर्धारित 15 ओवर में में 4 विकेट खोकर 115 रन बनाकर मैच जीत लिया। रेलवे की तरफ से अजय सिंह ने अर्ध शतक लगाया और वह अंत तक नाबाद रहे। जिला प्रशासन की ओर से रोहित ने दो विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच अजय सिंह को दिया गया। जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) एएच गौरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) शैलेंद्र देवड़ा, प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक सुराना ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। मैच का आंखों देखा हाल रविंद्र हर्ष और संजय पुरोहित ने प्रस्तुत किया।
गौतम की रही हैट्रिक स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने बैट्समैन, बॉलिंग सहित कमेंटेटर के साथ 3-3 विधाओं में अपना हुनर दिखा कर हैट्रिक का परिचय दिया। गौतम ने पहले ओपनिंग बैट्समैन के रूप में एक छोर संभाले रखा और 15 ओवर के मैच में एक छोर पर 8 ओवर तक खेलते रहे। इसके बाद बेहतरीन बॉलिंग करते हुए गौतम ने बैट्समैन को रन लेने से रोका। इसके बाद पवैलियन में जाकर एक सधे हुए कमेंटेटर की तरह मैच का आंखों देखा ग्राउंड में लगे एड्रेस सिस्टम पर सुनाया।
बेस्ट हूटर रहे हर्ष व जोशी 15-15 ओवर के क्रिकेट मैच को देखने के लिए मैदान में बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। मैच के दौरान हूटिंग करने पर उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विकास हर्ष व राजेन्द्र जोशी को बेस्ट हूटर से सम्मानित किया गया।