बीकानेर। तीर्थ यात्रा योजना के तहत जिले में 191 तीर्थ यात्रियों को देशभर में विभिन्न तीर्थस्थानों के भ्रमण का अवसर मिलेगा। राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के तहत मंगलवार को कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी द्वारा 191 तीर्थ यात्रियों को चयन किया गया। देवस्थान विभाग की निरीक्षक सोनिया रंगा ने बताया कि 93 यात्रियों का चयन हवाई यात्रा से एवं 98 यात्रियों का चयन रेल यात्रा के लिए हुआ है।
उन्होंने बताया कि इस यात्रा के लिए जिले से कुल 1176 आवेदन प्राप्त हुए थे। राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत देश के चयनित तीर्थ स्थानों पर 60 वर्ष या अधिक उम्र के वरिष्ठजनों को निशुल्क यात्रा करवाई जाती है। इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य से कुल 10 हजार यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा करवाई जाएगी। इनमें से 5 हजार यात्रियों को रेल व 5 हजार को हवाई जहाज से यात्रा करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि रेल द्वारा कुल 7 तीर्थ स्थानों में रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी, वैष्णोदवी, मोइनुदीन चिश्ती अजमेर, सलीम चिश्ती (फतेहपुर सीकरी), आगरा हजरत निजामुदीन ओलिया (नई दिल्ली) गोवर्धन परिक्रमा, (बृज सर्किल) की यात्रा करवाई जाएगी एवं हवाई मार्ग द्वारा कुल 9 स्थानों अमृतसर, श्रवणबेलगोला, गोवा, शिरडी, कामख्या देवी, उज्जैन, देहरादून, हरिद्वार, गंगासागर, पशुपति नाथ-काठमान्डू की यात्रा करवाई जाएंगी।