नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने और अनुच्छेद ३७० के तहत दिए गए विशेष दर्जे को खत्म करने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में पाक भारत को लेकर कई फैसले ले चूका है, जिसमें इस्लामाबाद से भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को वापस भेजने का निर्णय अहम है.
इसी बीच पाक मीडिया के हवाले से कहा जा रहा है कि अब पाकिस्तान में समझौता एक्सप्रेस को बंद कर दिया है. वहीं इससे पहले पाकिस्तान ने भारत आने-जाने वाली उड़ानों के लिए अपना हवाई रूट भी पांच सितंबर तक के लिए आंशिक रूप से बंद किया है.
इसके अलावा पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय कारोबार को पूरी तरह से स्थगित करने और सभी द्विपक्षीय व्यवस्थाओं की समीक्षा का फैसला भी किया है. ये फैसले कल प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की उच्चस्तरीय बैठक में लिए गए.