बीकानेर। विश्वकर्मा गेट के अंदर स्थित सिटी डिस्पेंसरी नं. 3 में शनिवार को कोठारी अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ अग्रवाल, व्यास कॉलोनी की श्री कृृष्णा हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शैफाली दाधीच ने अस्पताल के प्रभारी डॉ.राजेश धवल के नेतृृत्व में सेवाएं दी। डॉ.अग्रवाल सिटी डिस्पेंसरी नं. 3 में प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को तथा डॉ.दाधीच प्रत्येक शनिवार को सुबह दस बजे से बारह बजे तक नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श देंगी।
चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ अग्रवाल ने बरसात के दिनों में होने वाले चर्म रोग के बारे में रोगियों को जानकारी दीे । उन्होंने बताया कि वर्षात के दौरान अनेक कीड़े मकौड़े काट लेते है तथा दाद, खाज, खुजली आदि बीमारियां हो जाती है। वर्षा जनित चर्म रोग का समय पर ईलाज नहीं करवाने पर रोग स्थाई रहते है तथा रोगियों को लम्बे समय तक परेशान करते है। चर्म रोगों को बचने के लिए गीले कपड़े नहीं पहने तथा जीवाणु युक्त बासी भोजन नहीं करें। चर्म रोग होने पर सफाई का विशेष ध्यान रखे तथा चिकित्सक की सलाह से उपचार लें।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शैफाली दाधीच ने स्तन पान सप्ताह के महत्व को उजागर करते हुए मां का दूध बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ, पौष्टिक आहार है। मां के दूध से बच्चों को बेहतर शारीरिक व मानसिक विकास होता है। छह माह तक गाय या बकरी या पैकिंग दूध पिलाने से बच्चों की पाचन क्रिया पर विपरीत असर पड़ता है। विशेष परिस्थिति में पैकिंग या गाय व बकरी का दूध चिकित्सक की सलाह लेकर ही चम्मच से पिलाया जा सकता है।
उन्होंने महिलाओं से परिवार नियोजन अपनाने, खून की कमी को रोकने के लिए हरी सब्जियों व आयरन की गोलियों का उपयोग करने, गर्भवती होने पर नियमित जां करवाने की सलाह दी। अस्पताल प्रभारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सों की सलाह गरीब व सामान्य रोगियों के लिए उपयोगी रहती है। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, खसरा टीकाकरण अभियान से भी अवगत करवाया।