बीकानेर । दयानंद पब्लिक स्कूल बीकानेर के छात्र छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण 2019 के तहर वाणिज्य वर्ग के छात्र-छात्राओं ने आज बीकाजी ग्रुप की कारखाने का भ्रमण किया। शाला प्राचार्य विश्वजीत गौड़ ने बताया कि वाणिज्य वर्ग के छात्र-छात्राओं का एक दल डॉ. आदित्य शर्मा के मार्गदर्शन में आज करणी इंड्रस्टीयल एरिया, बीकानेर में स्थित बीकाजी गु्रप के कारखाने का भ्रमण किया।

गौड़ ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों से छात्र-छात्राओं मे विषय के बारे में जानकारी हासिल होती है वही उनमें उद्योगों एवं वाणिज्य की प्रक्रिया का ज्ञान भी प्राप्त होता है जिससे उनको उनकी मंजिल हासिल करने में आसानी होती है ।


शाला के व्याख्याता डॉ. आदित्य शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने बीका जी के विभिन्न उत्पादों के निमार्ण की प्रक्रिया का अवलोकन किया और उत्पादों की देश विदेश में मार्केटिंग की विधी का ज्ञान अर्जन किया। बच्चों ने बड़े उत्साहवर्धक तरीके से कारखानों में प्रयोग लिये जाने वाली आटोमेटिक मशीनों के बारे मे भी जानकारी हासिल की। भ्रमण दल का नेतृत्व में शारीरिक शिक्षक श्री बजरंग व्यास ने सहयोग प्रदान किया।

इस भ्रमण के दौरान बच्चों ने अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। शाला परिवार की ओर बीकाजी ग्रुप को इस अवसर प्रदान करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।