बीकानेर। स्थानीय ग्रामीण हाट, जय नारायण व्यास कॉलोनी, बीकानेर में दस दिवसीय सावन तीज मेले का उद्घाटन अध्यक्ष, जिला उद्योग संघ, श्री डी.पी.पचीसिया एवं अध्यक्ष, राजस्थान वूलन इण्डस्ट्रीज एसोशिएसन, श्री कमल कल्ला द्वारा किया गया। जिला प्रषासन, जिला उद्योग केन्द्र बीकानेर तथा उद्यम प्रोत्साहन संस्थान जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सावन तीज मेला, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी त्यौहारों के अवसर पर आयोजित किया गया है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्रीमती मंजू नैण गोदारा ने बताया कि त्यौहारों के अनुरूप मेले में राज्य भर से विषिष्ट उत्पादों की स्टॉले लगाई गई हैं।

उत्कृृष्ट उत्पादों के साथ न्यूनतम दर पर सामग्री विक्रय की जायेगी। मेले में दस्तकार, हस्तषिल्पी एवं लघु उद्यमियों द्वारा निर्मित लहरिया साड़ी, बंधेज सूट, राखियां, लड्डू गोपाल की पोषाकें एवं पूजा सामग्री, आर्टिफिषियल ज्वैलरी, लाख की चूंडियां, गिफ्ट आाईटम आदि हैं। मेला प्रभारी श्री अतुल शर्मा ने बताया कि मेले में खाने पीने की विषेष स्टॉले लगाई गई है। मेले में स्टॉल का आवंटन लॉटरी द्वारा किया गया है।

मेले का समय दोपहर 02:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक रहेगा। मेले में प्रवेष नि:षुल्क रहेगा। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा ग्रामीण हाट पर 100 पौधों को लगाया गया। इस अवसर पर निर्मल पारख, खादी संभाग अधिकारी श्री शिशुपाल सिंह जी, राज. वित निगम के श्री सुरेश, श्री प्रवीण गुप्ता सहित जिला उद्योग केन्द्र के अन्य सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुए।