बीकानेर। जिले में चिकित्सा विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान को लेकर मंगलवार को मदर टेरेसा कॉन्वेंट शिक्षण समिति संस्थान के तत्वावधान में खसरा-रूबेला रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए शहर में जनजागृति अभियान के तहत परिवारजनों को जागृत किया गया।

शाला में टीकाकरण शिविर लगाया गया। शाला सचिव शिव प्रकाश व्यास के नेतृत्व में बच्चों को तथा अभिभावकों को जागृत किया गया।


इसी के तहत राजकीय चिकित्सा केंद्र 2 से आने वाली टीम में डॉ राहुल हर्ष, डॉ दिनेश बिनावर, राजश्री आचार्य, विमला, सुमित्रा, ललिता, मंजू, विकास, मुकेश, द्रौपदी, सरोज, पार्वती, बुला देवी को सहयोग करने के लिए भी संस्था प्रधानों को आभार व्यक्त किया और छात्रों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए साधुवाद प्रकट किया।

इस दौरान शाला के अध्यापकों में जगदीश, हनुमान, चित्रसेन, घनश्याम, सुषमा, संगीता, तुलसी, ज्योति, दुर्गाशंकर ने टीकाकरण की जनजागृति लाने का प्रयास कर अपना सहयोग दिया।