जयपुर: एसओजी की टीम ने फलोदी जिला जोधपुर में कार्रवाई करते हुए 96 हजार रुपए की जाली भारतीय मुद्रा, 8 जिंदा कारतूस बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसओजी एडीजी अनिल पालीवाल ने बताया कि एसओजी को काफी समय सूचना मिल रही थी कि सीमावर्ती क्षेत्र में जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी की जा रही है.
इस सूचना पर एक टीम जोधपुर भिजवाई गई. इस टीम द्वारा जानकारी इक_ी की गई तो मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से भारतीय जाली मुद्रा की डिलीवरी करेंगे। सूचना के अनुसार दो व्यक्तियों द्वारा फलोदी से जोधपुर जाने वाले मार्ग पर जोधपुर चौराहे पर पोकरण की तरफ से आने वाले किसी व्यक्ति को नकली नोटों की डिलीवरी होनी है. इस सूचना पर जाब्ते के साथ जोधपुर चौराहे के आसपास निगरानी रखी गई.
मुखबिर ने जो सूचना दी उसके मुताबिक वहां एक मोटरसाइकिल पर आए दो लोगों को रोककर नाम पूछा तो वो तस्कर ही निकले. जिसके बाद दोनों तस्करों को एसओजी द्वारा दबोच लिया गया. एसओजी ने हड्मानाराम और सुनील कुमार नाम के तस्कर को भारतीय जाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया है.
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि जाली भारतीय मुद्रा अयुब खान निवासी लौहारकी थाना रामदेवरा को दी जानी थी। जिस पर अयुब खान को भी उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। तस्करों के पास ये भारतीय मुद्रा पाकिस्तान से आई थी या नहीं इस अंदेशे पर भी एसओजी ने इंकार नहीं किया है .एसओजी एडीजी ने कहा है कि तस्करी के हर पहलु पर जांच की जाएगी, क्योंकि जानकारी में आया है कि गिरफ्तार तस्करों के तार बड़े नेटवर्क से जुड़े हुए है और संभव है बरामद भारतीय जाली मुद्रा महज जाली मुद्रा की खेप का एक छोटा हिस्सा हो.