जयपुर। जुलाई शुरू होने के साथ ही प्रदेश में लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से एक राहत भरी खबर आई है. संभवत: प्रदेश में 72 घंटे में मानसून पूर्व से दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून की स्थिति उसके सिस्टम पर निर्भर करती है.
94 फीसदी बारिश के संकेत मौसम विभाग के अनुसार इस बार प्रदेश में 94 फीसदी बारिश के संकेत नजर आ रहे है. साथ ही चार जुलाई तक पूर्वी राजस्थान के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी दी है. जिनमें कोटा, सिरोही, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, डूंगरपुर और चित्तौडग़ढ़ में अलर्ट जारी किया है.
वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली व श्रीगंगानगर में अगले 2 दिनों के लिए 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चलने के साथ मेघगर्जन एवं आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है.