जयपुर। प्रदेशभर के सभी सरकारी स्कूल सोमवार से फिर से शुरू हो जाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। 1 जुलाई से स्कूलों में शैक्षणिक सत्र शुरू होगा और 2 जुलाई को सार्वजनिक बालसभाएं भी होंगी। इसके साथ ही प्रवेशोत्सव के दूसरे चरण के तहत स्कूलों में नामांकन बढ़ाने की भी प्रक्रिया चल रही है।

अब स्कूलों में विद्यार्थियों के प्रवेश के अनुरूप ही पौधे भी लगाए जाएंगे। उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी संस्था प्रधानद्वज्ञरा तय की जाएगी। स्कूल सुबह 7.30 से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगे। गौरतलब है कि शिक्षकों के लिए स्कूल 24 जून से ही शुरू हो गए थे। विद्यार्थियों का स्कूल जाना 1 जुलाई से शुरू होगा।