बीकानेर। औषधीय पौधे स्वास्थ्य व पर्यावरण दोनों के लिए लाभकारी है अत: पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक औषधीय पेड़ लगाने की आवश्यकता है ऐसा नाड़ी वैद्या प्रीति गुप्ता ने ” पौधगीरी ” कार्यशाला में अपने उद्बोधन में कहा श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट ने पर्यावरण दिवस को पर्यावरण जागरूकता मिशन बनाकर हर वर्ष 1001 औषधीय पौधे लगाने का संकल्प लिया उसी के अंतर्गत आज ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा बीचवाल औद्योगिकी स्थित स्टेट बुल्लन मिल कॉलोनी के पार्क में 51 गिलोय की बेल व नीम, बील, आडू, सहेजना, हरसिंगार के क्रमश 5 -5 , पेड़ रोप व उपचार के उपाय बता कर , अब अपने इस मिशन को शुभारंभ किया ।
“पौधगीरी “कार्यशाला में ट्रस्ट परिवार की और से 101 पौधे उपलब्ध कराए गए व ट्रस्ट अध्यक्षा डॉ प्रीति गुप्ता ने पार्क में उपस्तिथ कॉलोनी वासियो को विभिन्न बीमारियों में काम आने वाले पौधों के बारे में जानकारी दी खासतौर पर उन्होंने बताया कि बरसाती मौसम में गिलोय के नियमित सेवन से पूरे मौसम में स्वस्थ रह सकते है , साथ ही कहा पीलिया के लिए भूमिआंवला का उपयोग करे। डॉ गुप्ता ने कहा आयुर्वेद असाध्य रोगों को उपचार करने में सक्षम है अत: प्रदेशवासियों को औषधीय पौधरोपण कर आयुर्वेद को बढ़ावा देने में अपनी सहभागिता निभानी चाहिए ।
ट्रस्ट सदस्य सुशील यादव ने कहा पर्यावरण के संतुलन और प्रकृति की रक्षा करना सबकी जिम्मेदारी है ।दिलीप गुप्ता ने सभी से अपने हर पारिवारिक कार्यक्रम और पर्व त्यौहार में पौधा लगाने की अपील किया ।
इंदु कौशिक , सविता गौर , सुमन अग्रवाल, ऋतु मित्तल , रमेश शर्मा, राजकुमारी शर्मा , सुशील यादव , दिलीप कुमार गुप्ता तथा कॉलोनी के पार्क की देखरेख करने में अग्रणी सर्वजीत ढिल्लों , संजय गोयल ने पौधारोपण में सहयोग किया। ऋतु मित्तल ने बताया हर रविवार को बीकानेर के अलग-अलग स्थानों पर इसी तरह र्ओषधीय पौधारोपण कर अपने लक्ष्य 1001 पौधे लगाने का शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण किया जाएगा जिससे बारिश के मौसम में इन्हें बढऩे फलने फूलने में आसानी होगी । ट्रस्ट की सहसचिव इंदु कौशिक ने सभी का आभार जताया । पौधारोपण के कार्यक्रम में कॉलोनी निवासी चिरंजीव दास व पार्क के माली भैराराम व अन्य का भरपूर सहयोग मिला।