बीकानेर। भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा सेामवार से जनसहयोग से पीबीएम के ईएनटी अस्पताल में नि:शुल्क पेयजल सुविधा प्रारम्भ की गई है। समिति अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. दीपचंद, डॉ. एम. जी. भट्टड़, भींवाराम चैधरी, ओमप्रकाश, हरिकिसन राजपुरोहित, गोपाल नागपाल आदि मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि यह सुविधा जनसहयोग से प्रारम्भ की गई है। इसके तहत अगले दो महीनों तक प्रतिदिन पानी के सौ कैम्पर यहां रखे जाएंगे। इसका उद्देश्य यह है कि ईएनटी अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा जनाना अस्पताल के बाहर पूरे साल पेयजल की व्यवस्था की गई है। अस्पताल परिसर में जिन स्थानों पर पेयजल की आवश्यकता है, उन स्थानों पर निकट भविष्य में इसकी व्यवस्था की जाएगी।