बीकानेर। महर्षि पतंजलि योग संस्थान की ओर से रविवार को गजनेर रोड़ स्थित जवाहर पार्क में चल रहे विशाल योग शिविर में बड़ी तादाद में बच्चें, युवक-युवतियाँ, महिलाएँ एवं वरिष्ठ नागरिक रोग के माध्यम से आरोग्य लाभ ले रहें है। योग गुरू दीपक शर्मा के निर्देशन में शहरवासी विभिन्न आसन, योग-प्राणायाम, सूर्यनमस्कार एवं व्यायाम गतिविधियों से स्वयं को स्वस्थ रखने एवं जीवन को दीर्घायु, उत्तम बनाने के लिए योग का सामूहिक अभ्यास कर रहे हैं।

योग गुरू शर्मा ने बताया कि इस विशाल योग शिविर में बच्चों को हाईट बढ़ाने, एकाग्रता एवं स्मरण शक्ति बढ़ाने, मधुमेह निवारण, डिप्रेशन दूर करने, अस्थमा, कॉलेस्ट्राल नियत्रंण, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग निवारण के साथ ही अष्टांग योग का महत्व जा रहा है ताकि साधकों का सर्वांगीण विकास हो सकें।

योग शिविर संचालक/योग शिक्षक नन्दलाल शर्मा एवं कन्हैयालाल सुथार ने योग साधकों को संगीतमय ध्यान करवाकर तनाव प्रबंधन के गुर सिखाएं। इस मौके पर डॉ. अमित पुरोहित एवं प्रहलाद सिंह चौधरी ने वर्तमान युग में योग की महता पर विस्तार से बताया और इसे अपने जीवनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

इस मौके पर गणपतराम चौधरी, विजयलक्ष्मी राजपुरोहित, प्रहलाद सिंह चौधरी, रविप्रकाश शर्मा, राजकुमारी शर्मा, गोविन्दराम जाट, व्याख्याता अनिल व्यास, आशीष शर्मा, केसरीचंद, रामदेव माकड़, घनश्याम किराडू, भँवरी देवी, भानूप्रताप जोशी, भँवरलाल सुथार, मदनलाल भाटी उपस्थित रहें।