लोकसभा चुनाव में मिली शिकस्त के बाद कांग्रेस में उथल-पुथल का दौरा जारी है। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कांग्रेस ने अपने सभी प्रवक्ताओं को न्यूज़ चैनलों के डिबेट से दूरी बनाने के लिए कहा है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि उसके प्रवक्ता एक महीने तक किसी भी टीवी डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे। गौरतलब है कि चुनाव में हार के बाद पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी अपने इस्तीफे पर अड़े हैं। जबकि, राज्यों से भी पदाधिकारियों के इस्तीफे एक बाद एक सामने आ रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध कर रहे हैं।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह एक महीने तक अपने प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में नहीं भेजगी। सुरजेवाला ने इसी में आगे कहा, सभी मीडिया चैनल/संपादकों से आग्रह है कि अपने शो में कांग्रेस के किसी भी प्रतिनिधि को जगह न दें।

रणदीप सिंह सुरजेवाला के इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी किन झंझावातों से गुजर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि उनका फोकस मीडिया की हलचल पर कॉमेंट करने के बजाय हार की असल विश्लेषण है। पार्टी विचार करेगी कि उनसे कहां गलती हुई है। बताया गया है कि कांग्रेस फिलहाल बीजेपी और नरेंद्र मोदी की आलोचना नहीं करना चाहती।

इसलिए प्रवक्ताओं को टीवी की बहस से दूर रखा जा रहा है। गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की साख पर जबरदस्त चोट लगी है। देश के 18 राज्यों में पार्टी का खाता भी नहीं खुल पाया है। पिछले साल ही विधानसभा चुनाव में फहत हासिल करने के बावजूद राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक तरह से सफाया हो गया।