”गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया नाम’
बीकानेर। माहेश्वरी समाज ने अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के ”समाधान-एक पहलÓÓ प्रकल्प के तहत अन्तर्राष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता एवं जागरूकता दिवस पर बीकानेर संभाग के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर 120 सेनेटरी नैपकीन मशीनों की स्थापना की।
प्रदेश मंत्री श्रीमती मोनिका पचीसिया एवं संरक्षिका श्रीमती किरण झँवर ने बताया कि बीकानेर में प्रकल्प का विधिवत शुभारंभ जिला कलेक्टर श्री कुमार पाल गौतम के कर कमलों द्वारा माहेश्वरी भवन से किया गया और बीकानेर जिले में कुल 47 मशीनें, श्रीगंगानगर जिले में 38 मशीनें, हनुमानगढ़ जिले में 29 मशीने तथा चुरू जिले में 6 मशीनें सरकारी विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगाई गई, जिससे महिलाओं एवं बालिकाओं को सेनेटरी नैपकीन पैड़ सहजता से उपलब्ध हो सकेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कुमार पाल गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में इस प्रकल्प की महत्ता अत्यधिक है तथा इसके साथ-साथ महिलाओं में जागरूकता लाना भी जरूरी है। विशिष्ट अतिथि द्वारका प्रसाद पचीसिया एवं समाजसेविका रेणु मुन्धड़ा ने ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाली मषीनों के लिये महिला संगठन के प्रयास को सराहा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र चौधरी ने सेनेटरी पैड़ के उपयोग की महत्ता बताई। प्रदेश मंत्री मोनिका पचीसिया, स्थानीय अध्यक्ष अंजली झँवर एवं विमला कोठारी ने आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रदेष अध्यक्षा लता मुन्धड़ा एवं सुगन्धा समिति संयोजिका रेणु झँवर ने बताया कि इन 120 मषीनों के साथ आज पूरे भारत में 1550 से अधिक मशीनें स्थापित कर ”गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डÓÓ में संगठन के नाम से विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।
इस अवसर पर संगठन की बहनें अनु पेड़ीवाल, कंचन राठी, रत्ना गट्टाणी, रेखा लोहिया, श्रीया देवी, बेबी करनाणी, ममता चांडक, सुमित्रा बागड़ी, मंजू करनाणी, विद्या मुन्धड़ा, अर्चना मुन्धड़ा, संजू करनाणी, संतोष राठी, पुष्पा सिंगी, सरिता करनाणी, विद्या करनाणी आदि उपस्थित थे। इसके अलावा तोलाराम पेड़ीवाल, मनीष तापडिय़ा, जयनारायण डागा, दाउ बिन्नाणी, बलदेव मुन्धड़ा़, मगन लाल चांडक, श्रीराम सिंगी, जुगल राठी, राजेष झँवर, नवल राठी, सुषील राठी, सुरेष पेडि़वाल, रघुवीर झँवर, राकेष जाजू, महेष चांडक, आनन्द पेड़ीवाल, भवानीषंकर राठी तथा माहेश्वरी भवन के पदाधिकारीगणों सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।