बीकानेर। कादम्बिनी क्लब और नवकिरण सृजन मंच द्वारा स्थानीय होटल मरुधर हेरिटेज के विनायक सभागार में समाजसेवी और जनजीवन कल्याण सेवा समिति के महासचिव रहे डॉ. एम. एल. व्यास को श्रधान्जली अर्पित की गयी. इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक समिति के डॉ. इस. इन. हर्ष ने कहा कि डॉ. एम.एल. व्यास सेवा के पर्याय थे. उन्होंने नर सेवा नारयण सेवा की भावना से कार्य किया. जनजीवन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष श्री एन. डी. रंगा ने कहा मेने अपने एक पारिवारिक मित्र के साथ साथ एक सच्चे समाज सेवी को खो दिया. कादम्बिनी क्लब के संयोजक और नवकिरण सृजन मंच के अद्ध्यक्ष डॉ. अजय जोशी ने कहा कि डॉ. व्यास जी की सेवाएं बहुआयामी थी. उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया.
क्लब के सह संयोजक डॉ. नरसिंह बिन्नाणी ने कहा कि समाज सेवा में लगे व्यक्ति छोटी सी अवधि में भी बहुत बड़ा काम कर जाते हैं. क्लब के समन्वयक श्री राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि श्री व्यास जी की सेवायें अमूल्य थी.उनका मानाना था कि आँखें व्यक्ति के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है इसलिए उन्होंने आँखों के इलाज हज़ारो केम्प लगाए.समिति की उपाध्यक्ष डॉ. बसंती हर्ष ने कहा कि व्यास जी ने अपनी संस्था के माध्यम से अडतीस वर्षों तक की लम्बी अवधि तक सेवायें दी. डॉ. प्रीति गुप्ता ने कहा कि उनको सच्ची श्रधान्जली उनके कार्यों को आगे बढाने पर ही होगी. इस अवसर पर कवि कथाकार श्री कमल रंगा ने कहा कि व्यास जी जैसे समाजसेवी की सेवाओं का समरण करना हर बीकानेर वासी का कर्तव्य है.
डॉ. प्रभा भार्गव ने कहा कि व्यास जी ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में सच्चे प्रयास किये. श्री शिवजी शर्मा ने उनको एक परम सेवा भावी व्यक्ति बताया. डॉ. सुषमा बिस्सा ने उनके साथ किये गये समाज सेवा के कार्यों का समरण किया. श्रीमती सुमन ओझा जोशी ने उन्हें एक अच्छे समाज सेवी के साथ साथ एक नेक इन्सान के रूप में याद किया.ज्योति वधवा रंजना ने अपनी कविता के माध्यम से उनको भावांजलि दी. इस अवसर पर व्यवसायी श्री हेम चंद बांठिया डॉ. सुनील हर्ष, श्री ऋषि कुमार अग्रवाल, श्री नागेश्वर जोशी,श्री बद्री दास जोशी और राहुल आचार्य ने भी व्यास जी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की और विचार व्यक्त किये.