बीकानेर। राजकीय अंध विधालय ने ट्रस्ट की अघ्यक्षा प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी से आग्रह किया कि दृष्टिहीन बच्चों के लिए उनकी स्कूल में म्यूजिकल इन्सटूमेंट की नितान्त आवश्यकता हैं। स्कूल में इन्सट्ृूमेंट की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रिंसस अनुपमा कुमारी ट्रस्ट द्वारा राजकीय अंध विधालय को 22,500 रुपये की लागत का म्यूजिकल इन्स्ट्ृूमेंट भेंट किया गया।
इसी तरह ट्रस्ट द्वारा वेटरनरी कॉलेज को एनीमल वैलफेयर के लिये रु.10,000 की लागत की दवाईयां भेंट की गई। इसके अतिरिक्त ट्रस्ट द्वारा गरीब व जरुरतमंद व्यक्ति को रु. 3,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस प्रकार वर्ष 2018-2019 के दौरान ट्रस्ट द्वारा 35,500 रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।