बीकानेर। अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद् की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जोधपुर ‘सिन्धी पुष्करणा भवनÓ चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश छंगाणी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । 2 दिन तक चली इस बैठक में 4 सत्रोंं में विभिन्न विषयो पर गहन विचार विमर्श उपरान्त सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किये गये ।
पुष्करणा ब्राह्मणों का स्वास्थ्य, शिक्षा, राजनीति, व्यापार, कला, साहित्य, संस्कृति, इतिहास एवं शासन में भागीदारी बढाने हेतु गम्भीर प्रयास करने के लिये विभिन्न प्रकोष्ठो के संयोजको द्वारा अपनी कार्य योजना प्रस्तुत की गई । देश के विभिन्न क्षेत्रो से आये प्रतिनिधियो ने पुष्करणा डाटा बेस बनाने पर जोर दिया ।
बैठक में जोधपुर, बीकानेर, पोकरण, फलौदी, नागौर, अलवर, बाडमेर, जामनगर, नई दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, ओसिंया, जैसलमेर, तिंवरी, जाखड, मलार, रतलाम, आदीपुर, द्वारका, पाली एवं जालोर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ं. बसन्ती हर्ष ने महिलाओ की भागीदारी हर स्तर पर बढ़ाने का निवेदन किया । सामाजिक कुरीतिया मिटाने में महिलाओ को आगे आकर काम करने का आहवान किया । संगठन मंत्री एडवोकेट आर. सी. पुरोहित ने शाखाओं के गठन को सबसे महत्वपूर्ण बताया । एडवोकेट डॉ. गोपाल राज कल्ला ने लीगल सेल बनाने की घोशणा की ।