नगर स्थापना दिवस पर बीकानेर में बने ‘शत-प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड-गौतम

सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन हजारों लोगों ने लिया मतदान का ‘महासंकल्प’

बीकानेर। सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को हजारों लोगों ने मतदान का ‘महासंकल्पÓ लिया। कलक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां महिला एवं पुरूष कार्मिकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एनसीसी-स्काउट, कॉलेज विद्यार्थियों सहित वहां मौजूद लगभग पांच हजार लोगों में इसके प्रति ‘महाउत्साह’ देखा गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम ने कहा कि इस बार बीकानेर नगर स्थापना दिवस के दिन 6 मई को ही मतदान है। इस ऐतिहासिक दिन बीकानेर में शत-प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड बने, इसके लिए सभी जुट जाएं। उन्होंने कहा कि शहर के 533वें स्थापना दिवस पर बीकानेर का गौरव पूरे देश में बढ़े, इसके लिए प्रत्येक मतदाता, मतदान जरूर करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने मतदान दिवस को लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार बताया तथा कहा कि इसमें प्रत्येक मतदाता पूरे उत्साह के साथ भागीदारी निभाएं।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में वोटर ही सर्वोपरि है तथा मतदान का अधिकार सबसे बड़ा और महत्त्वपूर्ण लोकतांत्रिक अधिकार है। यह किसी भी कीमत पर व्यर्थ नहीं जाए। इसके लिए प्रशासन द्वारा जागरुकता के सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता भयमुक्त और पक्षपातरहित मतदान करें। निर्वाचन से संबंधित समूची व्यवस्थाओं के लिए पूर्ण मुस्तैदी बरती जा रही है। मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, छाया, रैम्प सहित प्रत्येक आधारभूत व्यवस्थाएं की गई हैं। किसी भी मतदाता को कोई परेशानी नहीं हो, यह सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इसके बाद उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान का ‘महासंकल्पÓ दिलाया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी नरेन्द्रपाल सिंह ने कहा कि जिस प्रकार सतरंगी सप्ताह में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही है, उसी प्रकार निर्वाचन दिवस को भी उत्साह बनाए रखें। उन्होंने मतदाता जागरुकता के तहत अब तक आयोजित गतिविधियों के बारे में बताया तथा कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही शत-प्रतिशत मतदान की परिकल्पना साकार होगी।

कार्यक्रम का संचालन स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने किया। उन्होंने कहा कि सतरंगी सप्ताह के तहत जिला स्तर से लेकर मतदान केन्द्र स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इस श्रृंखला में 30 अप्रैल को महिला मार्च, 1 मई को मानव श्रृंखला, 2 को ट्राईसाइकिल रैली तथा 3 को वोट मैराथन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव-गांव, ढाणी-ढाणी मतदाता जागरुकता की अलख जगाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *