पुष्पवर्षा और माला पहनाकर किया रोहित का भव्य स्वागत

बीकानेर। हाल ही में होंगकोंग में संपन्न हुई एशियन सब-जूनियर पॉवर लिफिं्टग टूर्नामेंट में बीकानेर शहर के रोहित ओझा ने भारत को 4 स्वर्ण पदक दिलाकर पूरे देश का मान बढ़ाया। बारहगुवाड़ चौक निवासी रोहित ओझा ने हांगकांग में आयोजित इस प्रतियोगिता में 500 किलोग्राम वजन उठाकर विष्वरिकॉर्ड स्थापित कर दिया । रविवार सुबह 8 बजे रोहित ओझा के बीकानेर पहुंचते ही स्थानीय निवासियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अभिवादन करने आये सभी युवाओं और स्थानीय निवासियों ने ओझा का स्वागत पुष्पवर्षा और माला पहनाकर किया।

स्टेशन के बाहर पटाके छोड़े गए साथ ही वन्दे मातरम और देशभक्ति गीतों से पूरे शहर का वातावरण गौरवमय हो गया। जुलूस में आये सभी बीकानेरीयों को ऐसा लग रहा था जैसे यह मैडल उन्ही को मिला हैं। वैसे अपनायत का यह स्वभाव इस अलबेले मस्ताने शहर की परंपरा हैं। जूलूस स्टेशन से तेलीवाड़ा, मोहता चौक, रत्ताणी व्यासों और सदाफतेह होते हुए बारहगुवाड़ चौक निवास स्थल पर पंहुची। अभिनंदन के दौरान पंडित जुगलकिशोर ओझा ‘पुजारीबाबा’, मोहन लाल कलवाणी, सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, दुर्गासिंह हिन्दू, गोपाल जोशी, कैनू कल्ला, राजेश चूरा, वेद व्यास, किशोर आचार्य, प्रहलाद ओझा सहित कईं समाज सेवकों ने रोहित का स्वागत किया और प्रसन्नता जताई।


हांगकांग के क्वीन ऐलिजाबेथ स्टेडियम में आयोजित एशियन सब-जूनियर पॉवर लिफिं्टग टूर्नामेंट में 500 किलो का भार उठाकर 4 गोल्ड मेडल जीत नया रिकॉर्ड स्थापित किया। इससे पहले ओझा अक्टूबर 2018 में 3 नेशनल स्वर्ण पदक अपने नाम करा चुके हैं। 25 अप्रेल गुरुवार को मेडल मिलने के समय तिरंगा हाथ मे लिए जैसे ही जन गन मन की ध्वनि ओझा ने सुनी उनकी आंखों से आंसू छलक गये।

ओझा के ट्रेनर अजयसिंह चौहान ने बताया कि रोहित ने लगातार 4 गोल्ड हासिल किए है, इससे पहले भी नेशनल और स्टेट प्रतियोगिताओं में रोहित ने गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल किए थे। रोहित से हुई बातचीत पर उन्होंने कहा कि यह गुरुकृपा है अपने प्रशिक्षक नागेश सिंह चौहान का जिक्र करते हुए कहा कि उनके बताए गए राह पर चलने की वजह से यह सब संभव हो पाया है। शहर के बारहगुवाड़ चौक में पूरे दिन उत्सव जैसा माहौल बना रहा। जिला पावर लिफिं्टग संगम के अध्यक्ष शिवनारायण व्यास, कोषाध्यक्ष हनुमान प्रसाद, उपाध्यक्ष उम्मेद रंगा व सयुंक्त सचिव आशीष ओझा ने ओझा की जीत पर प्रसन्नता जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *