गांधीनगर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 15 राज्यों की कुल 117 सीटों पर वोटिंग है। अहमदाबाद बाद के रानिप में निशान सैकेंडरी स्कूल में पीएम मोदी और अमित शाह ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। इससे पहले प्रधानमंत्री ने मां हीराबेन से आशीर्वाद भी लिया।
मां हीराबेन ने पीएम मोदी को आशीर्वाद स्वरूप एक नारियल और 500 रुपये भी दिए। वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री ने आमजनों से बातचीत भी की।वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों का अभिवादन किया। यहां लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। लोगों ने मोदी है तो मुमकिन है के नारे भी लगाए। बतादें, अमित शाह गुजरात के गांधीनगर सीट से लोकसभा उम्मीदवार है।
इस चरण के साथ ही गुजरात, केरल, गोवा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, असम, दादर नागर हवेली और दमन-दीव की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा। तीसरे चरण में जिन 117 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, उनमें से 62 पर बीजेपी का कब्जा था तो 16 सीटें कांग्रेस के खाते में आई थीं।वर्ष 2014 में सुलतानपुर से सांसद चुने गए बीजेपी के वरुण गांधी इस बार पीलीभीत से मैदान में।