बिना पूर्व-प्रमाणन के निर्वाचन प्रचार अभियान में बल्क एस.एम.एस. करने परजिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भाजपा प्रत्याशी को नोटिस जारी
बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी कुमारपाल गौतम ने बिना पूर्व-प्रमाणन करवाए निर्वाचन प्रचार अभियान में फोन पर बल्क एस.एम.एस. किए जाने पर बीकानेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल को नोटिस जारी किया है।
नोटिस में कहा गया है कि बल्क एस.एम.एस. के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार निर्वाचन प्रचार अभियान में फोन पर बल्क एस.एम.एस./वाॅयस मैसेज भी निर्वाचन विज्ञापनों के पूर्व-प्रमाणन के परिक्षेत्र में है, अतः इनका पूर्व प्रमाणन जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी./विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति से करवाया जाना आवश्यक है।
नोटिस में प्रत्याशी को दिनांक 20 अप्रैल तथा 22 अप्रैल 2019 को निर्वाचन प्रचार अभियान में फोन पर किए गए बल्क एस.एम.एस. के लिए प्रयुक्त सेवा प्रदाता कंपनी की जानकारी देने और एस.एम.एस. का पूर्व-प्रमाणन एम.सी.एम.सी/विज्ञापन अधिप्रमाणन समित द्वारा नहीं करवाए जाने के संबंध में अपना प्रत्युत्तर नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर देने अन्यथा एकतरफा कार्यवाही करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लाने हेतु लिखा गया है।