श्रीदिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट ने मनाई तीसरी वर्षगांठ
विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट ने अपनी तीसरी वर्षगांठ लायंस क्लब भवन में मल्टी स्पेशलिटी आयुर्वेदिक नि:शुल्क परामर्श और उपलब्ध दवाइयां वितरित कर मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला व गुरु देव रामेश्वर नंद जी दाता श्री ने फीता काटकर किया।ओम जी जोशी , डॉ प्रीति गुप्ता व लायन सुमेर चंद जैन ने धन्वंतरी भगवान को औषधीय गुणों युक्त पुष्प पादपों से बनी पुष्प माला पहना कर व अतिथियों ने दीप प्रज्जलित किया ।
ट्रस्ट उपाध्यक्ष मगन जी चांडक ने बताया शिविर में 356 रोगियों को विभिन्न आयुर्वेदिक विशेषज्ञ द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया गया व आयु मंत्रा आयुर्वेद द्वारा नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई। शिविर में जोडो का दर्द , अस्थमा , नेत्र रोग, डायबिटीज, न्यूरोलॉजिकल डिजीज, हृदय रोग , महिला रोग आदि का इलाज डॉ प्रीति गुप्ता , डॉ श्रीकृष्ण खांडेल, डॉ दिनैश शर्मा व डॉ ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया । ट्रस्ट संरक्षक राजेश जी चुरा ने बताया डॉ वी पी गोयल द्वारा नि:शुल्क ब्लड शुगर, बी पी की जांच की गई ।
इस आयोजन में लायंस क्लब इंटरनेशनल व इनर व्हील क्लब की सहभागिता रही। डॉ विमला धुकवाल ने स्वागत भाषण दिया व अद्यक्षता पुष्पा सिंघी व लायन अनिल माथुर ने की। लायंस क्लब इंटरनेशनल परिवार द्वारा डॉ प्रीति गुप्ता का समाज मे स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शाल व माला पहना कर सम्मानित किया , साथ ही संदीप चांदना, नवीन तंवर,दामोदर शर्मा जी , प्रताप सिंह , रवि गोयल , जय किशन बहरी, आर जे रोहित , मनमोहन राजावत , अर्चना सावनसुखा को स्मृति चिन्ह दे कर ट्रस्ट परिवार द्वारा सम्मानित किया गया ।
शशि चुग , नरेश चुग , मीना आसोपा,जगदीश कोठारी , शशि कोठारी , लायन, राम देव राठी अशोक बंसल राजेश मिड्ढा, बाबु लाल, गोपी किशन पेड़ीवाल , मनीष गौड़ , उषा बंसल ,मनीष तिवारी, मोहिनी, ऋतु मित्तल, रजनी कालरा , दिलीप गुप्ता, भी उपस्थित रहे ।मंच संचालन सुधा आचार्य ने किया ।