धोखाधड़ी से शादी का आरोप, एक दर्जन के विरुद्ध मामला

बीकानेर। धोखे में रख कर शादी कर स्त्रीधन हड़पने पर एक दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। लूणकरणसर थाने से मिली जानकारी के अनुसार लूणकरणसर निवासी पूजा योगी ने अपने पति पंकज व 11 अन्य ससुराल सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
रिपोर्ट में प्रार्थिनी ने बताया कि पंकज पति, गणेशनाथ ससुर, प्रेमलता सास, वीरेन्द्र देवर, मोहित देवर, दिनेशनाथ चाचाससुर, रतनी चाची सास, वन्दना ननद, कल्पना ननद, विकास, महेशनाथ, ललिता, निवासी नागौर व सीकर पर एकराय होकर षड्यंत्रपूर्वक परिवार को धोखे में रखकर विवाह करवाने का आरोप लगाया है। प्रार्थिनी ने बताया कि मुगालते में रखकर शादी की व स्त्रीधन हड़प लिया व शारीरिक व मानसिक क्षति पहुंचाई। पुलिस ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर 60/19 धारा 498 ए, 406, 420, 495, 376 (4) 120 बी धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच एसआई रणजीतराम को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *